8th Pay Commission update
Pay revision : अभी हाल हि मे केंद्र सरकार ने 8वे वेतन आयोग को हरी झंडी दि है यानि सरकार अब जल्द हि वेतन आयोग को लागु करेगी। 8वे वेतन आयोग के लागु होते हि कर्मचारियों के वेतन एवम भत्तो से जुड़े लाभ मे कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे । पिछ्ले कुछ दिनो से बढ़ती महँगाई कि वजह से कर्मचारियों द्वारा लगातार 8वे वेतन आयोग को लागू करने की माँग कि जा रही थी।

Breaking News (8th Pay Commission Update)
केंद्र सरकार द्वारा अब जल्द हि नये वेतन आयोग का गठन किय जायेग। सरकार ने हाल हि मे आठवे वेतन आयोग को लेकर रुख अस्पष्ट कर दिया है। इस अपडेट मे सरकार ने एलान किया है की 8वे वेतन आयोग के लागु होने पर कर्मचारियों के वेतन बढोत्रि समेत कौन से अन्य लाभ दिये जायेंगे और फिटमेंट फेक्टर कितना होगा। आइये थोड़ा विस्तृत जानकारी ले।
2016 में लागू हुआ था 7वां वेतन आयोग-
केंद्र सरकार द्वारा जब भी कोई वेतन आयोग (pay revision) गठित किया जाता है तो हर वेतन आयोग का उद्देश्य होता है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन (8th Pay Commission latest update), भत्तों और सुविधाओं की समीक्षा की जाए। इसके बाद वेतन को संशोधित किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था। अब लगभग 9 साल बाद सरकार ने 8वें वेतन आयोग की संभावनाओं पर मंथन करना शुरू कर दिया है। इससे जुड़े कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार इस वेतन आयोग के गठन, सिफारिशों (recommendations for 8th CPC) और प्रभावी तिथि को लेकर महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
फिटमेंट फैक्टर में कितनीं होगी बढ़ौतरी-
इसके अलावा 8वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (8th Pay Commission news) को भी संशोधित करने के लिए नए फिटमेंट फैक्टर को लागू किया जाएगा। कर्मचारियों के वेतन में संशोधन करने के लिए फिटमेंट फैक्टर को एक महत्वपूर्ण मानक माना जाता है। 7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था, लेकिंन कर्मचारियों की मांग है की फिट्मेट को 2.08-2.92 कि रेंज मे बढ़त हो। इसकी वजह से कर्मचारियों कि न्यूनतम वेतन 18,000/- से बढ़कर 37,440/- हो जायेगि।
पेंशनर्स को भी होगा लाभ-
कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स के लिए डिग्निफाइड लिविंग वेज (Dignified Living Wage) के आधार पर नई सिफारिशों को लागू किया जा सकता है। पारिवारिक पेंशन में संशोधन और मेडिकल सुविधाओं के विस्तार करने पर भी विचार किया जा रहा है।
इन कर्मचारियों को होगा विशेष भत्तों का लाभ-
8वे वेतन आयोग के तह्त डिफ़ेंस civilion कर्मचारियो, रेलवे कर्मचारी और अन्य जोखिमपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी एक विशेष प्रकार का भत्ता दिया जायेगा। इसमें स्पेशल रिस्क allowance, बीमा कवर और मुवाव्जां शामिल है।
पे स्केल को मर्ज करने पर भी विचार-
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग पे-स्केल्स (pay scale merge in 8th CPC) को भी एक साथ में मर्ज करने पर विचार किया जा सकता है। इसकी वजह से कर्मचारियों को काफी आर्थिक मदद मिलेगी।
सरकार ने कही ये बात-
इससे पहले की बात करें तो संसद में वित्त मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary verdict on 8th CPC) ने जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार वेतन आयोग की संभावनाओं पर विचार कर रही है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से अभी तक इस पर किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सरकार ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि आयोग के गठन, (8th CPC ka gathan kab hoga) चेयरपर्सन की नियुक्ति और कार्ययोजना से जुड़े निर्णय उचित समय पर लिए जाएंगे।
कर्मचारियों को हैं ये उम्मीदें-
अगर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों (8th Pay Commission) को उम्मीद है कि इस बार उनकी मिनिमम बेसिक सैलरी को 8वें वेतन आयोग के तहत पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा महंगाई भत्ते (DA hike in january) के साथ कई अन्य भत्तों को भी संशोधित किया जाएगा। पेंशन फॉर्मूला में सुधार होने की उम्मीद है। इसकी वजह से पेंशनधारकों की पेंशन में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।
जानिये कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग-
आमतौर पर देखा जाता है कि केंद्र सरकार द्वारा हर 10 साल में नए वेतन आयोग (8th CPC new rules) को लागू किया जाता है। 7वें वेतन आयोग को सरकार ने 2016 में लागू किया गया था, इसलिए 8वां वेतन आयोग सरकार 2026 तक लागू कर सकती है। हालांकि, कर्मचारियों (8th Pay Commission update) के दबाव की वजह से सरकार इसे पहले लागू करने पर भी विचार कर सकती है।
सरकार लेगी अंतिम फैसला-
सरकार नए वेतन आयोग के गठित होने पर इस पर आंतरिक समीक्षा करने के बाद ही अंतिम फैसला लेगी। अगर बैठक में सब बातें सकारात्मक रहती हैं तो इसकी वजह से सरकार 8वें वेतन आयोग (8th CPC news) की घोषणा काफी जल्द ही की जाएगी।
DISCLAIMER :
यह लेख विभिन्न प्रकार के आर्टिकल से लिया गया है। Online Nidan का एक हि मकसद है आप लोंगो तक सही जानकारी पहुँचाना।